मुख्य विकास अधिकारी ने देव दीपावली के दृष्टिगत गंगा उस पार रेती का किया स्थलीय निरीक्षण
वाराणसी। हिमांशु नागपाल, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 24 नवंबर, 2023 को देव दीपावली के दृष्टिगत गंगा उस पार रेती का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज्य अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं अन्य अधिकारी गण अपने-अपने आवंटित सेक्टर में उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि गंगा किनारे रेती पर जो भी पॉलीथिन और कचरा है। उसे तत्काल साफ कर लिया जाए तथा आमजन हेतु सभी सेक्टर में अस्थाई यूरिनल का निर्माण करा दिया जाए। दीया, तेल, बाती आदि सामग्री पर्यटन विभाग से प्राप्त कर ससमय सभी सेक्टर अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाए। सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने सेक्टर में क्रमबद्ध तरीके से दीप जलाने हेतु मार्किंग कर लिया जाए तथा आमजन के माध्यम से दीप जलाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
घाटों पर दीया, तेल, बाती आदि सामग्री सेक्टर अधिकारियों के माध्यम से घाट समितियां को आज ही उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही थी। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पर्यटन विभाग को निर्देशित किया गया कि आज ही सभी सामग्री सेक्टर अधिकारियों के माध्यम से घाट समितियां को उपलब्ध करा दी जाए।