चेतगंज पुलिस की कार्रवाई, सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते चार गिरफ्तार

वाराणसी। शहर में जुआ और सट्टेबाजी पर सख्ती के तहत चेतगंज थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से ताश के पत्ते और नगद रुपये भी बरामद किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
 

वाराणसी। शहर में जुआ और सट्टेबाजी पर सख्ती के तहत चेतगंज थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से ताश के पत्ते और नगद रुपये भी बरामद किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

कमिश्नरेट के निर्देश पर चल रहा अभियान
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर कमिश्नरेट क्षेत्र में जुआ, सट्टा और अतिक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाने के अभियान के तहत की गई। पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन और अपर पुलिस उपायुक्त के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज तथा प्रभारी निरीक्षक चेतगंज के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।

भेलियाबाग चौराहे पर ऑटो में खेला जा रहा था जुआ
पुलिस के अनुसार, 11 जनवरी 2026 को चेतगंज पुलिस भेलियाबाग तिराहे पर यातायात व्यवस्था और वीआईपी ड्यूटी में तैनात थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि भैरव भोजनालय के पास चबूतरे पर कुछ लोग हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

भागने की कोशिश, लेकिन पुलिस ने दबोचा
जब पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा तो चार लोग भोजनालय के बाहर चबूतरे पर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे। पुलिस को देखते ही सभी आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चारों को मौके पर ही पकड़ लिया।

ताश के पत्ते और नकदी बरामद
पुलिस ने मौके से 52 ताश के पत्ते, जुआ खेलने में प्रयुक्त 300 रुपये नगद तथा आरोपियों की जामा तलाशी से 1060 रुपये नकद बरामद किए। पुलिस का कहना है कि यह कृत्य धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
राजकुमार गुप्ता निवासी भेलियाबाग, आत्माराम जायसवाल निवासी भेलियाबाग, मोहनलाल निवासी पियरिया पोखरी और अनिल कुमार पाण्डेय निवासी भेलियाबाग शामिल हैं। सभी आरोपी चेतगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं।

मुकदमा दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी

पुलिस ने सभी आरोपियों को अपराध का बोध कराते हुए समय करीब 3:45 बजे हिरासत में लिया और उनके खिलाफ मुकदमा संख्या 08/2026 दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आगे की विधिक कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।

जुआ-सट्टा पर आगे भी जारी रहेगी सख्ती

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर जुआ और सट्टेबाजी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामलों में लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।