चेतगंज पुलिस ने पशु तस्कर को पकड़ा, 25 मवेशी कराया मुक्त 

"ऑपरेशन चक्रव्यूह" के अंतर्गत चेतगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिहार से अवैध रूप से लाए जा रहे 25 पड़वों (भैंसों) के साथ एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस मवेशियों को तस्करों के चुंगल से मुक्त कराया। वहीं पशु तस्कर के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 
 

वाराणसी। "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के अंतर्गत चेतगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिहार से अवैध रूप से लाए जा रहे 25 पड़वों (भैंसों) के साथ एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस मवेशियों को तस्करों के चुंगल से मुक्त कराया। वहीं पशु तस्कर के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

पुलिस को सूचना के आधार पर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पास संदिग्ध ट्रक को रोकने की कोशिश की। ट्रक चालक पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए उसे पीछा कर पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहम्मद रमजान पुत्र मुहम्मद जिलानी, निवासी ग्राम सेरगाठी, थाना आमस, जिला गया (बिहार) के रूप में हुई है।

पुलिस द्वारा जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें 25 पड़वे (भैंसे) लदे हुए मिले। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पशु तस्करी की बात कबूल की और भविष्य में ऐसा न करने की बात कहते हुए अपनी गलती के लिए माफी मांगी। आरोपी के खिलाफ थाना चेतगंज पर मु0अ0सं0 104/2025 धारा पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम में थाना प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी तेलियाबाग उपनिरीक्षक शिवम श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक अभिषेक राव, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र तिवारी, कांस्टेबल संजय प्रताप, किशन गौड़ व प्रदीप कुमार की अहम भूमिका रही।