चौबेपुर: बुजुर्ग की मौत के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, बाकियों की तलाश जारी

 
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के संदहा गांव में रविवार को बारजा निकालने को लेकर चले ईंट पत्थर में बुजुर्ग गोपाल की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने आठ नामजद आरोपियों में से पिन्टू,पप्पू, राजकुमार और राजेन्द्र को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। देर शाम को मृतक गोपाल का शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। शव के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही।

बता दें कि रविवार को गांव के दलित बस्ती में तीन फुट गली में बारजा निकालने को लेकर कई बार पंचायत हुई लेकिन मामला नहीं सुलझा। इस दौरान रविवार को बात ज्यादा बिगड़ गई, जिसमें जमकर ईंट पत्थर चले और बुजुर्ग की मौत हो गई थी।