नाटी इमली का भारत मिलाप बुधवार को, दुर्व्यवस्था को लेकर चित्रकूट रामलीला कमेटी नाराज
Updated: Oct 23, 2023, 18:48 IST
वाराणसी। विश्व प्रसिद्ध नाटी इमली का भरत मिलाप बुधवार को सम्पन्न होगा। जिसकी तैयारी नाटी इमली मैदान में जोर- शोर से चल रही है। साफ- सफाई सहित बैरिकेटिंग की व्यवस्था लाखों की भीड़ को देखते हुए की गई है।
मुकुंद उपाध्याय चित्रकूट राम लीला के व्यवस्थापक ने बताया 4 किलो मीटर से यात्रा पैदल जाती है। लेकिन नगर निगम से बार- बार शिकायत पर भी असन्तोष जनक सड़कों को ठीक नहीं किया गया। उन्होंने कहा सड़कों पर गुमटी सहित अन्य जगहों पर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया जाय। अन्यथा अगर कोई घटना दुर्घटना होती है तो प्रशासन व नगर निगम कर्मी जिम्मेदार होंगे। लीला कमेटी की ओर से सारी व्यवस्थाएं पूरी है।