चंदौली में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

सदर कोतवाली के भगवान तालाब के समीप हाईवे पर मंगलवार की रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। बदमाश पुलिस टीम पर फायर झोंककर भागने की फिराक में थे। सदर कोतवाल की जवाबी फायरिंग में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद की गई है। 
 

चंदौली। सदर कोतवाली के भगवान तालाब के समीप हाईवे पर मंगलवार की रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। बदमाश पुलिस टीम पर फायर झोंककर भागने की फिराक में थे। सदर कोतवाल की जवाबी फायरिंग में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद की गई है। 


प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा को मुखबिर से सूचना मिली कि दो शातिर पशु तस्कर गोवंश लदी गाड़ियों को पार कराने के लिए भतीजा अंडरपास के पास मौजूद हैं। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई और आननफानन में भतीजा अंडरपास के पास पहुंची। पुलिस को देखकर बदमाश पुलिस टीम पर फायर झोंककर भागने लगे। सैयदराजा एसओ ने तत्काल इसकी सूचना आरटी के जरिये अन्य थानों की पुलिस को दी। कोतवाल ने बदमाशों का पीछा किया। भगवान तालाब के समीप बदमाशों की बाइक फिसलकर गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास किया। सदर कोतवाल राजीव सिंह की जवाबी फायरिंग में वांछित इनामियां अपराधी कुलदीप यादव पुत्र त्रिलोकी यादव निवासी ग्राम सरैया थाना दुर्गावती जिला भभुआ कैमूर बिहार घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी। वहीं उसका साथी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर 03 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा एक अदद खोखा कारतूस और एक बाइक यामाहा R15 बरामद हुई। घायल पशु तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में शातिर गो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। वह गैंगस्टर एक्ट में वांछित था। एसपी ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस टीम को देखकर बदमाश ने फायर किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए कांबिंग की जा रही है। शातिर तस्कर के खिलाफ थाना सैयदराजा में गोवध निवारण अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट और सदर कोतवाली में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सन्तोष कुमार सिंह, निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा, एसआई जमालुद्दीन खां, आरक्षी देवेन्द्र कुमार , आरक्षी अजय पटेल, चालक वीरेन्द्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक चन्दौली राजीव सिंह, मुख्य आरक्षी बन्टी सिंह,  आरक्षी मोहीत शर्मा, आरक्षी अरविन्द कुमार, चालक सुशील कुमार सिंह शामिल रहे।