चंदौली डीएम ने परियोजनाओं की जानी प्रगति, कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्टेड करने व ठेकेदार पर पेनाल्टी लगाने के दिए निर्देश 

अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ईशा दुहन ने 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान संबंधित अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। नौगढ़ बांध का पुनरुद्धार कार्य काफी दिनों से लंबित होने पर कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्टेड करने व ठेकेदार पर पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए। 
 

चंदौली। अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ईशा दुहन ने 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान संबंधित अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। नौगढ़ बांध का पुनरुद्धार कार्य काफी दिनों से लंबित होने पर कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्टेड करने व ठेकेदार पर पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए। 

 

उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन रिंग रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग, डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर आदि परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करें। सेतु निगम एवं डीएफसीसीआईएल के अधिकारी जनपद में निर्माणाधीन ऐसे समस्त आरओबी को जल्द पूरा कराएं। बाबा कीनाराम अघोर पीठ में समेकित पर्यटन विकास, मल्टीपरपज हाल के निर्माण कार्य को समय के अंदर पूरा कर लें। इलिया लेवा मार्ग पर कर्मनाशा नदी पर तथा गडई नदी पर निर्माणाधीन सेतुओं को मार्च 2023 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराया जाए। कलेक्ट्रेट भवन के अवशेष निर्माण कार्यों को 15 मार्च तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराएं। उन्होंने नवीन ममता राजकीय मानसिक मंदित विद्यालय के निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए।

 

उन्होंने कहा कि मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य कराया जाए। फिरोजपुर में निर्माणाधीन आईटीआई के निर्माण कार्यों का टेक्निकल टीम द्वारा एक सप्ताह के अंदर सत्यापन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। नौगढ़ बांध के पुनरुद्धार का कार्य काफी समय से लंबित रहने तथा मौके पर कार्य नहीं कर रहे ठेकेदार/ संस्था को ब्लैक लिस्ट कराने एवं नियमानुसार पेनाल्टी लगाने की कार्रवाई की जाए। तहसील नौगढ़ के अनावासीय भवन निर्माण की समीक्षा करते हुए अवशेष फिनिशिंग का कार्य अविलंब पूर्ण करा कर हैंडओवर कराए जाने के निर्देश संबंधित कार्यदाई एजेंसी के अभियंता को दिए। बैठक में विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।