ग्रामीणों को ऊँगली पर गिनायेंगे केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं, चुनाव से पहले कई लक्ष्य सधेगा ‘गांव चलो अभियान’
वाराणसी। सेवापुरी विधानसभा के सेवापुरी मण्डल के बरियारपुर व रोहनिया विधानसभा के कर्दमेश्वर मण्डल के कन्दवा क्षेत्र के एक विद्यालय प्रांगण में गांव चलो अभियान के संबंध में बैठक हुई। जिसमें सेवापुरी मंडल व कर्दमेश्वर मंडल के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि भाजपा पदाधिकारी गांवों में प्रवास कर पूरे जिले के गांवों के बूथों पर भाजपा की रीति-नीति, केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले ‘गांव चलो’ अभियान कई लक्ष्य साधेगा। इसमें पीएम मोदी के गांव के समग्र विकास के संकल्प को लेकर सभी गांवों तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से सदस्य विधान परिषद / भाजपा जिलाध्यक्ष वाराणसी हंसराज विश्वकर्मा, जिला महांमत्री प्रवीण सिंह गौतम, मण्डल अध्यक्ष यतीश तिवारी, समेत प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।