CDO ने स्वास्थ्य योजनाओं की जानी प्रगति, कम आयुष्मान कार्ड बनाए जाने पर हुए नाराज, दो प्रभारियों को चेतावनी
वाराणसी। सीडीओ प्रखर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान आयुष्मान कार्ड कम बनाए जाने पर सीडीओ ने गहरी नाराजगी जताई। वहीं पिंडरा और आराजीलाइन प्रभारी चिकित्साधिकारियों को चेतावनी दी। उन्होंने योजनाओं का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिण्डरा में कार्यरत ब्लॉक एकाउंट मैनेजर अतुल कुमार गुप्ता के सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मानवीय पहल की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी के नेतृत्व में विभागीय कर्मियों द्वारा एकत्रित की गई कुल 11 लाख 20 हजार रुपये की सहायता राशि दिवंगत कर्मी की पत्नी को दी गई, जिसे उनकी दोनों पुत्रियों के नाम पोस्ट ऑफिस में जमा कर पासबुक सौंपी गई। इसके साथ ही सीडीओ द्वारा दोनों बच्चियों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का स्वीकृति प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। इस सहायता पर परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया।
बैठक के दौरान आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत इस माह चलाए गए अभियान में अपेक्षित लक्ष्य से कम आयुष्मान कार्ड बनाए जाने पर सीडीओ ने नाराजगी जताई। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आराजीलाइन एवं पिण्डरा को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि भविष्य में लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जाए।
सीडीओ ने जानकारी दी कि आगामी माह से जनपद में व्यापक कैंसर स्क्रीनिंग अभियान प्रारंभ किया जाएगा, जिसके लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत स्क्रीनिंग की संख्या बढ़ाने पर विशेष जोर देते हुए एक ठोस रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों के आधार पर उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य सूचकांक में जिले को तीसरा स्थान प्राप्त होने पर सीडीओ ने सभी अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना की और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मेडिकल टीमों को जन्म दोष से ग्रसित बच्चों की पहचान कर उनका विवरण सबल काशी ऐप पर अपलोड करने के निर्देश दिए।
सीडीओ ने चयनित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम और अन्य फील्ड कर्मियों के समुचित उपयोग पर जोर देते हुए ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को ट्रैक कर सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही नियमित टीकाकरण से वंचित परिवारों को चिन्हित कर पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने तथा चिकित्सा संस्थानों में जन्म और मृत्यु की घटनाओं का समय पर पंजीकरण करने को कहा गया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने विभागीय उपलब्धियों का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया। इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीपीएम, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।