सीडीओ ने फार्मर रजिस्ट्री कार्यों की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए निर्देश
सीडीओ ने समस्त उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों को निर्देश दिए कि जिन कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री अभी तक नहीं हो पाई है, उन्हें चिन्हित कर कैंप मोड या जनसेवा केंद्रों के माध्यम से तत्काल रजिस्ट्री कराई जाए। तहसील राजातालाब और सदर में प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर संबंधित उप जिलाधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि जिन लेखपालों के पास अत्यधिक डाटा लंबित है, उनकी प्रतिदिन फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा की जाए। उप जिलाधिकारी पिंडरा ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल पर कुछ ग्रामों का डाटा अन्य ग्रामों के साथ मिश्रित होने से रजिस्ट्री में समस्या आ रही है। इस पर सीडीओ ने मुख्य राजस्व अधिकारी को तहसील सदर और राजातालाब में लेखपालों की समीक्षा करने और लंबित डाटा वाले लेखपालों को चिन्हित कर समस्याओं का कारण पता लगाने के निर्देश दिए।
साथ ही, लेखपाल स्तर पर सत्यापन के लिए लंबित फार्मर रजिस्ट्री को तत्काल लेखपाल की आईडी से सत्यापित कराने का निर्देश दिया गया। सीडीओ ने सभी अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने और किसानों को सुविधा प्रदान करने पर जोर दिया।