सीडीओ ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय का हाल जाना, छात्राओं और अध्यापिकाओं से की बात, किचन, स्टोर व अभिलेखों की जांच की

 
वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने आराजीलाइन विकास खंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की समस्त व्यवस्थाओं को देखा। छात्राओं एवं अध्यापिकाओं से बातकर समस्याओं की जानकारी ली। 

तत्पश्चात सीडीओ ने किचेन, स्टोर एवं अभिलेखों की जांच की। संबंधित वार्डन एवं खंड शिक्षा अधिकारी को विद्यालय के अप्रयुक्त सामग्री को व्यवस्थित ढंग से रखने, किचेन के दरवाजे पर जाली का पर्दा लगाने, किचेन में बर्तन रखने के लिए स्टैंड, एक बड़े साइज का फ्रिज तथा विद्यालय में पुराने फर्नीचर का मरम्मत कराने का निर्देश दिया। छात्राओं के डोरमेट्री कक्ष में लाइट कम होने पर पर्याप्त मात्रा में ट्यूबलाइट लगाने एवं ग्राम प्रधान को विद्यालय में एवं विद्यालय के बाहर नियमित रूप से फॉगिंग करने का निर्देश दिया। 

विद्यालय के सोलर पैनल को ठीक करने का भी निर्देश संबंधित संस्था को दिया गया। उन्होंने छात्राओं की मांग पर समस्त छात्राओं को अपनी तरफ से छोटे साइज का स्टडी टेबल, चार कंप्यूटर एवं वाटर कूलर की व्यवस्था जल्द करने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के समय विद्यालय के समस्त स्टाफ, खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान रामशरण यादव, पंचायत सचिव अभिषेक केसरी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे।