CDO ने दुर्गाकुंड शहरी सीएचसी व भेलूपुर राजकीय चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल ने शुक्रवार को भेलूपुर स्थित स्वामी विवेकानंद मेमोरियल राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। साथ ही शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दुर्गाकुंड का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने दोनों चिकित्सालयों में प्रस्तावित मरम्मत कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने बाह्य रोग विभाग (ओपीडी), लैब, दवा वितरण कक्ष, सामान्य वार्ड, आयुष्मान काउंटर आदि चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
सीडीओ ने भेलूपुर राजकीय चिकित्सालय में प्रस्तावित मरम्मत कार्यों जैसे बिजली की वायरिंग का कार्य, टाइल्स लगाए जाने का कार्य, छत की सफाई और पेड़ों की छटाई को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अधीक्षक डॉ. क्षितिज तिवारी को निर्देश दिया। इसके अलावा वहां सामान्य वार्ड में भर्ती मरीजों से उनके उपचार व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, टीकाकरण कक्ष, पैथालोजी लैब आदि कक्षों का भी निरीक्षण किया। सीडीओ ने सभी कक्षों को व्यवस्थित करने के लिए निर्देश दिया।
इसके पश्चात सीडीओ ने दुर्गाकुंड शहरी सीएचसी पहुंचकर स्वास्थ्य केंद्र का धरातलीय निरीक्षण किया। उन्होंने प्रस्तावित मरम्मत कार्यों जैसे छत, शौचालय, कमरों में टाइल्स, रैम्प में टाइल्स, दरवाजों खिड़की, बिजली आदि को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने मेडिकल बायो वेस्ट के कक्ष के कार्य में ईटों की गुणवत्ता मानक के अनुरूप न पाये जाने पर उसका कार्य तत्काल प्रभाव से बंद करने के लिए निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने मिनी एनआरसी का बेहतर संचालन, ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, टीकाकरण कक्ष, आयुष्मान काउंटर, लैब आदि के बारे में चिकित्सा अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाए, जिससे मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके।
इस दौरान एसीएमओ डॉ. एसएस कनौजिया, एसीएमओ डॉ. निकुंज कुमार वर्मा, डॉ. अर्शिया हाशमी, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. वाईबी पाठक, डॉ. सौरभ प्रताप सिंह, डीएचईआईओ हरिवंश यादव, रामकृष्ण त्रिपाठी, निर्माण इकाई के एई, जेई समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।