अवैध पेट्रोल कटिंग कारोबार में भूस्वामियों सहित पिकअप मालिक के खिलाफ 17 दिनों बाद केस दर्ज
- मौके से कालाबाजारी करने वाले हो गये थे फरार
रिपोर्ट – राकेश कुमार सिंह
वाराणसी। बीते छह मई को अवैध डीजल-पेट्रोल कटिंग के भंडाफोड़ मामले में प्रशासन के निर्देश पर रामनगर पुलिस ने 17 दिनों बाद गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया। जिला पूर्ति विभाग की ओर से दिये गए तहरीर में अवैध तेल कारोबार के मामलें में भूस्वामी, पिकअप मालिक सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने में प्रशासन को लगभग 17 दिन लग गये। छापेमारी के बाद बरामद पेट्रोलियम पदार्थों की जांच के सैम्पल सुरक्षित रखने के साथ ही आपूर्ति विभाग ने फाइल बना कर एडीएम (सीएस) को भेज दिया गया था।
जानकारी के मुताबिक, रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित एक ढाबे के बगल में खाली प्लाट पर कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से टैंकरों से डीजल-पेट्रोल की कटिंग करने का काम किया जा रहा था। शिकायत पर आपूर्ति विभाग के कर्मचारी द्वारा पुलिस को संग लेकर मौके पर बीते छह मई को छापेमारी की कार्रवाई की थी।
इस छापेमारी से आसपास हलचल मच गई थी। रात के अंधेरे का फायदा उठा कर अवैध कारोबारी व कर्मचारी मौके से फरार हो गए थे। हालांकि इस दौरान एक पिकअप पर नौ ड्रम तथा खाली प्लाट से तीन ड्रम कुल लगभग 28 सौ लीटर पेट्रोल व डीजल बरामद हुआ था साथ ही टैंकर से तेल निकालने संबंधित उपकरण भी जब्त किया गया था।