डीजे बजाकर सड़क पर डांस करने पर मारपीट, एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज
Mar 27, 2024, 16:45 IST
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुरा मोहल्ले में मंगलवार की देर रात गुलाबचंद के घर के लड़के घर के सामने सड़क पर स्पीकर पर गाना बजा कर डांस कर रहे थे। इस दौरान गौरीगंज के रहने वाले राजू, कृष्ण, सनी, कल्लू, विकास, तुषार, विशाल, राज सड़क पर गाना बजा कर नाचने का विरोध करते हुए गाली गलौज करने लगे।
विरोध करने पर सभी ने नशे में धुत इंट पत्थर से हमला कर दिए। मारपीट होते देख बीच बचाव करने के लिए पहुंचे मोहल्ले के रहने वाले अमन और आकाश की गंभीर रूप से पिटाई कर दी।
देर रात में बवाल होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। पुलिस गुलाब की शिकायत पर मारपीट करने वालों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।