बीएचयू में मारपीट के मामले में दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज
Apr 8, 2024, 20:35 IST
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले शोध छात्र नील दुबे के साथ मारपीट करने के मामले में पूर्व छात्र अभिषेक उपाध्याय सौरभ राय सहित अज्ञात के खिलाफ शिकायत पर लंका पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। वहीं पुलिस ने अभिषेक उपाध्याय की शिकायत पर नील दुबे, वैभव मिश्रा समेत तीन से चार अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मारपीट धमकी देने के मामले मुकदमा दर्ज किया।
नील दुबे का आरोप है कि अभिषेक उपाध्याय बिना कारण शुक्रवार को कला संकाय के बाहर चाय की दुकान पर पहुंच कर मारपीट करने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई थी। दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई।