मकान पर जबरन कब्जा करने के मामले में मुकदमा दर्ज, महिला ने कोर्ट से लगाई थी गुहार
Mar 7, 2024, 18:17 IST
वाराणसी। कोर्ट के निर्देश पर भेलूपुर थाने में शिवाला की रहने वाली नंदिता चटर्जी की शिकायत पर अर्चना चटर्जी निवासी शेख सराय नई दिल्ली सहित अज्ञात के खिलाफ घर में घुसकर तोड़फोड़ मारपीट धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया।
नंदिता चटर्जी का आरोप है कि उनकी चार बहनें थी। जिसमें तीन की शादी हुई थी। नंदिता ने पिता की देखरेख करने के कारण शादी नहीं की। नंदिता के पिता ने शिवाला में ही 18 लाख रुपए में एक मकान खरीदा था। उस मकान का वसीयत उनके पिता ने नंदिता को किया था।
वर्ष 2021 में पिता की मौत के बाद नंदिता का मकान पर नाम चढ़ गया। दिल्ली में रहने वाली उनकी बहन अर्चना चटर्जी घर में कब्जा करने की नियत से बीते साल 23 अक्टूबर को 6,7 महिला और 6,7 पुरुष के साथ जबरी घर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगी। आरोप है कि विरोध करने पर नंदिता की पिटाई कर सभी गंभीर रूप से घायल कर दिए थे। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज के पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।