बकरी के विवाद को लेकर पाटीदारों में मारपीट, घायल महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

 
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खोचवा गांव मे शुक्रवार की सुबह बकरी के गेहूं खाने पर विवाद व मारपीट हो गया। इस मामले में पुलिस ने 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

मिर्जामुराद क्षेत्र के खोचवा गांव निवासिनी रेहाना बेगम का आरोप है कि उनके जेठानी की बकरी घर में रखा गेहूं खाने लगी। इस दौरान गेहूं खा रही बकरी को डंडे से मारकर भगा दिया। इसी रंजिश में पटीदार बादशाह अली, जावेद अली, मदीना अली व जेठानी शबाना व सानिया एकजुट हो रेहाना को मारपीट कर घायल कर दिया। भुक्तभोगी रेहाना मिर्जामुराद थाने पहुंच विपक्षियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।