मजदूर को कुचलने वाले ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Jan 21, 2024, 15:57 IST
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर इलाके में शनिवार की देर रात में ट्रैक्टर की चपेट में आने से गौरी शंकर (55 वर्ष) की मौत हो गई थी। इस मामले में देर रात स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया था।
पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर मालिक अमित सिंह टिकरी के रहने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने देर रात शव को आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज में ट्रैक्टर और चालक की तस्वीर कैद हो गई थी। इसके आधार पर पुलिस ने तत्काल ट्रैक्टर मालिक का पता लगाया। ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।