ईवीएम व पीएम मोदी पर किया भ्रामक प्रचार, केस दर्ज

 
वाराणसी। एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ‘नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में किया एक बड़ा चमत्कार’ शीर्षक से ईवीएम मशीन को ले कर भ्रामक पोस्ट किया गया है। इस निराधार व झूठे प्रचार को लोक सभा सामान्य निर्वाचक 2024 को लेकर जनता में एक संवैधानिक संस्था के खिलाफ भ्रामक प्रचार किया जाना कानूनी अपराध है जिसके खिलाफ कठोर कारवाई के लिए कैन्ट थाने में एक तहरीर दी गई। 

जिला निर्वाचन कार्यालय के ईवीएम पटल सहायक प्रदीप कुमार पाल ने कैन्ट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। तहरीर के आधार पर कैन्ट पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 66 सी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।