पीएम आवास के नाम पर हड़प लिए 6.50 लाख, मुकदमा 

पांडेयपुर के प्रेमचंद नगर कालोनी निवासिनी दिव्यांग इमरन निशा ने कांशीराम आवास कालोनी निवासी मोहम्मद शमीम के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों में शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
 
वाराणसी। पांडेयपुर के प्रेमचंद नगर कालोनी निवासिनी दिव्यांग इमरन निशा ने कांशीराम आवास कालोनी निवासी मोहम्मद शमीम के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों में शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि शबनम परवीन, आयशा खान समेत अन्य से 6.50 लाख लेकर मोहम्मद शमीम को दिया गया, लेकिन शमीम आवास आवंटन नहीं करा पाया। जब उससे पैसे की मांग की गई तो उसने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।