जालसाजी करके बुजुर्ग के खाते से उड़ाए सवा तीन लाख रुपए, मुकदमा दर्ज
Updated: Mar 19, 2024, 21:51 IST
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के नई बाजार खोजवां के अवधेश कुमार की शिकायत पर जालसाजी करके खाते से 3,28,850 रुपया निकालने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। अवधेश कुमार का आरोप है कि उनके पिता राम ललित का खाता यूनियन बैंक रेलवे स्टेशन कैंट पर है। इनके पिता ने बीते 12 मार्च को बैंक जाकर चेक के जरिए सात लाख रूपया निकाला था।
उसी दिन अलग-अलग समय में ही अन्यत्र स्थान से 7 बार में 70000 रुपए 6 बार में 5000 करके 30000 रुपए और एक बार 7000 रुपए निकाल लिया। इसके बाद मनसा फिलिंग्स वाराणसी से 21000 आर ए फीलिंग स्टेशन से 21000 भाग्यश्री फिलिंग स्टेशन से 20500 तथा पुनः भाग्यश्री फीलिंग स्टेशन से10200 रुपए गेल इंडिया क्रमशः 12000, 8000, 400 तथा एटीओ वरुण के पक्ष में 4000 व 100 आहरित किया गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में लगी है।