दुकान बेचने के नाम पर बाप-बेटे ने फार्मासिस्ट से ठगे पांच लाख, मुकदमा दर्ज
Dec 28, 2023, 21:11 IST
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के महमूरगंज इलाके में स्थित शिवराज नगर कॉलोनी में रहने वाले आलोक शर्मा की शिकायत पर रानीपुर के रहने वाले रमेश गुप्ता और उसके बेटे शुभम गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी, गाली गलौज करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़ित आलोक शर्मा फार्मेसी का स्टूडेंट है और वह मेडिकल खोलने के लिए दुकान ढूंढ रहा था।
आलोक शर्मा का आरोप है कि जक्खा इलाके में स्थित रमेश गुप्ता ने अपनी दुकान बेचने के लिए साढ़े पांच लाख रुपए में बातचीत किया। 5 लाख 19 हजार रुपए लेने के बाद दुकान बेचने से मना कर दिया। पैसा मांगने पर गाली गलौज धमकी देने लगा। रमेश गुप्ता उसका बेटा शुभम गुप्ता पैसा भूल जाने के लिए जान से करने के लिए धमकी देने लगे। इस मामले में पीड़ित ने भेलूपुर थाने में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
आलोक शर्मा का आरोप है कि जक्खा इलाके में स्थित रमेश गुप्ता ने अपनी दुकान बेचने के लिए साढ़े पांच लाख रुपए में बातचीत किया। 5 लाख 19 हजार रुपए लेने के बाद दुकान बेचने से मना कर दिया। पैसा मांगने पर गाली गलौज धमकी देने लगा। रमेश गुप्ता उसका बेटा शुभम गुप्ता पैसा भूल जाने के लिए जान से करने के लिए धमकी देने लगे। इस मामले में पीड़ित ने भेलूपुर थाने में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।