युवक पर धारदार हथियार से हमला करने वालों पर केस, जिंदगी और मौत से जूझ रहा पीड़ित, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
Jul 18, 2024, 22:07 IST
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के नवाबगंज इलाके में रहने वाले अभिषेक सिंह उर्फ गोलू को घर से बुलाकर बुधवार को धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने वाले आशीष झा के खिलाफ अभिषेक के पिता विनोद सिंह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया।
विनोद सिंह का आरोप है कि आशीष अपने साथियों के साथ मिलकर उनके बेटे की पिटाई कर मरणासन्न कर दिया। वह आईसीयू में जिंदगी मौत से जूझ रहा है। लंका के सामने घाट का रहने वाला आशीष झा के खिलाफ लंका सहित अन्य स्थानों में भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस आरोपी की तलाश में सामने घाट सहित अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही है।