BHU के पूर्व छात्र के ऊपर फाइटर पंच से हमला करने वालों पर केस, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
Aug 19, 2024, 20:05 IST
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में छित्तूपुर गेट के समीप शनिवार की शाम को विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र अंकित पांडेय के ऊपर फाइटर पंच से हमला कर घायल करने वाले अजय प्रताप सिंह सहित दो अज्ञात के खिलाफ लंका में मुकदमा दर्ज किया गया।
हाथी बाजार तेंदुइ के रहने वाला अंकित पांडे का आरोप है हिंदू स्टडी का छात्र अजय प्रताप सिंह करंडा गाज़ीपुर का रहने वाला है। बिना कारण अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी और उसके साथियों की तलाश में लगी है।