कैंट विधायक ने ठेकेदार सहित विभाग के अधिकारियों की लगाई क्लास, डीएम और मंत्री से की शिकायत
वाराणसी। रामनगर के बलुआघाट पर 12 करोड़ रुपए से हो रहे पक्के घाट के निर्माण में हो रही अनियमितता पर विधायक विफर पड़े। उसमें हो रही अनियमितता और खामियों की शिकायत पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव सोमवार की दोपहर भाजपा नेताओं के साथ बलुआ घाट पहुंचे और चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां अनियमितता मिलने पर विधायक ने संबंधित विभाग के जेई व कार्य करा रहे ठेकेदार को फटकार लगाई।
विधायक ने अनियमितताओं की शिकायत मंत्री और जिलाधिकारी से की। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। कहा कि बाढ़ के समय में मां गंगा का पानी ऊपर तक आ जाता है। ऐसे में घाट पर घटिया निर्माण होने से पानी में घाट बह जाएगा। इसलिए निर्माण में गुणवत्ता होना अति आवश्यक है।
बता दें कि लगभग 12 करोड़ की लागत से पर्यटन विभाग द्वारा बलुआ घाट को पक्का बनाये जाने का काम हो रहा है। कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल है। निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता, पार्षद अमित सिंह चिंटू, अशोक जायसवाल, नंदलाल चौहान, सृजन श्रीवास्तव, रितेश पाल गौतम, जितेंद्र पांडेय, राजकुमार सिंह, रितेश राय, जय सिंह चौहान सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।