कैंट जीआरपी ने शातिर चोर को पकड़ा, मोबाइल बरामद
कैंट जीआरपी ने चेकिंग के दौरान कैंट स्टेशन पर जनरल टिकट काउंटर के समीप से शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर एक मोबाइल बरामद किया गया। जीआरपी ने थाने लाकर उससे पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
Jun 30, 2024, 21:11 IST
वाराणसी। कैंट जीआरपी ने चेकिंग के दौरान कैंट स्टेशन पर जनरल टिकट काउंटर के समीप से शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर एक मोबाइल बरामद किया गया। जीआरपी ने थाने लाकर उससे पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार के निर्देश पर उपनिरीक्षक अली अतहर हेड कांस्टेबल अनूप सिंह के साथ प्लेटफार्म पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान जनरल टिकट काउंटर के समीप से शातिर मोबाइल चोर मिर्जापुर के थाना कछवा के मंगवारी गांव निवासी मुनीब सेठ को गिरफ्तार किया। शातिर चोर की तलाशी करने पर मोबाइल बरामद किया गया। जीआरपी के अनुसार बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 29 हजार रुपये है।