कैंट जीआरपी ने पकड़ा शातिर चोर, पलक झपकते ही उड़ा देता था पर्यटकों के मोबाइल व नगदी
वाराणसी। जीआरपी पुलिस ने यात्रियों के मोबाइल फ़ोन व पैसे चुराने वाले शातिर चोर को कैंट रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से चोरी की दो एंड्राइड मोबाइल व 25 हजार रुपए नगद बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।
दरअसल, जीआरपी कैंट प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह शनिवार को स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उसके पास से तलाशी में चोरी की दो मोबाइल व 25 हजार रुपए नगद बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्त गोपाल प्रजापति (24 वर्ष) भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा का निवासी है। उसके खिलाफ जीआरपी में पहले से ही दो मुकदमे दर्ज हैं। वह आये दिन ट्रेन से उतरते यात्रियों के मोबाइल फोन व नगदी पर हाथ साफ़ कर देता था। पुलिस उसकी कई दिनों से तलाश भी कर रही थी।
आरोपी की गिरफ़्तारी करने वाली टीम में कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर हेमन्त सिंह, एसआई धनन्जय मिश्रा चौकी प्रभारी बनारस स्टेशन, एसआई देवचन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल अनूप सिंह, कांस्टेबल सुमित सिंह, हेड कांस्टेबल फूलचन्द्र यादव, व कांस्टेबल प्रमोद कुमार यादव शामिल रहे।