नवरात्रि व्रत रख बाबा विश्वनाथ के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को पिला रहे शरबत, कैंसर उपचार संस्थान में भोजन की व्यवस्था
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से नवरात्रि का उपवास रख कर बाबा के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को बेल का शरबत पिलाया जा रहा है। वहीं अयोध्या राम मंदिर का प्रसाद भी वितरित किया जा रहा है। न्यास की ओर से टाटा कैंसर उपचार संस्थान में भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। न्यास की ओर से एक साथ की जा रही कई पहल से लोगों को काफी राहत मिल रही है।
एक श्रद्धालु ने मंदिर न्यास को सुझाव दिया था कि नवरात्र व्रत रखकर बाबा के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को बेल का शरबत पिलाया जाए। मंदिर न्यास की ओर से इस पर विचार किया गया। इसके बाद धाम में बाबा के दर्शन को आने श्रद्धालुओं को बेल के शरबत तथा नींबू पानी के मीठे शरबत का भी प्रबंध किया गया।
बाबा के दर्शन कर चुके श्रद्धालुओं को यथा उपलब्धता पूज्य देवरहा बाबा आश्रम की ओर से उपलब्ध कराए गए अयोध्या धाम के प्रसाद का वितरण भी किया जा रहा है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं तथा उन सभी व्यक्तियों की हरसंभव मदद की जा रही है।
मंदिर न्यास से जुड़े लोगों ने बताया कि श्रद्धालु नीलकंठ भवन स्थित मुख्य कार्यपालक अधिकारी कार्यालय, सोशल मीडिया, ईमेल सहित सभी माध्यमों से अपना सुझाव दे सकते हैं। क्षमता एवं व्यवहारिकता के अनुरूप कल्याणकारी सुझावों को मूर्त रूप देने पर न्यास के निर्णयानुसार आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।