वनिता पब्लिक स्कूल में स्काउट गाइड के अंतर्गत शिविर व दीक्षा संस्कार समारोह का आयोजन
वाराणसी। शनिवार 23 दिसंबर को वनिता पब्लिक स्कूल, वाराणसी के प्रांगण में स्काउट गाइड के अंतर्गत शिविर व दीक्षा संस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर काशी अनाथालय एसोसिएशन के सचिव कुमार अग्रवाल ने प्रधानाचार्या डॉ. रेणुका नागर व सभी सम्मानित सदस्यों के साथ ध्वजारोहण व जल संरक्षण हेतु कलश में जल संग्रह का संदेश देते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
वहीं विद्यालय के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, भरत मिलाप, सुरक्षा नियमों पर आधारित नुक्कड़ नाटक व शिव तांडव नृत्य के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ अत्यंत शानदार रूप में किया।
तत्पश्चात स्काउट गाइड के सभी विद्यार्थियों व काशी अनाथालय एसोसिएशन के सभी सदस्यों को स्काउट गाइड की दीक्षा व संकल्प दिलाया गया। विद्यार्थियों ने स्वयं शिविर बनाए, स्वयं भोजन बनाया और कभी आपदा आने पर किस प्रकार प्राथमिक चिकित्सा की जा सकती है, ये सभी बातें अपने कार्यक्रम में बताई। कार्यक्रम का समापन कैम्प फायर से हुआ। जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल खेले और नृत्य किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रेणुका नागर ने सभी विद्यार्थियों को स्काउट गाइड के नियमों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध होने का संकल्प दिलाया।