कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पहुंचे स्वर्वेद मंदिर, पीएम के प्रस्तावित दौरे की तैयारी देखी

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर शुक्रवार को उमरहां स्थित सर्वेवद मंदिर पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारी देखी। उन्होंने सड़क, मोबाइल शौचालय और मंदिर की तरफ जाने वाले मार्ग की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। 
 

वाराणसी। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर शुक्रवार को उमरहां स्थित सर्वेवद मंदिर पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारी देखी। उन्होंने सड़क, मोबाइल शौचालय और मंदिर की तरफ जाने वाले मार्ग की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। 

कैबिनेट मंत्री ने स्वर्वेद महामंदिर धाम का निरीक्षण भी किया। वहां मौके पर संत विज्ञान देव से बात कर जानकारी ली। उन्होंने शारदा सहायक नहर, सड़क, मोबाईल शौचालय और मन्दिर के तरफ़ जाने वाले मार्ग को दुरूस्त करने का आश्वासन दिया। इस दौरान संजय सिंह, अवनीश पाठक निशु, गौरव सिंह, धीरज मिश्रा, अजय कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे।