काशी से अयोध्या के लिए तीन रूट से बस सेवा, अलग-अलग है किराया

काशी से अयोध्या के बीच परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में रोडवेज ने पहल की है। तीन रूटों से रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। इन रूटों पर साधारण व एसपी बसें चलेंगी। तीनों रूटों का किराया अलग-अलग होगा। 
 

वाराणसी। काशी से अयोध्या के बीच परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में रोडवेज ने पहल की है। तीन रूटों से रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। इन रूटों पर साधारण व एसपी बसें चलेंगी। तीनों रूटों का किराया अलग-अलग होगा। 

अयोध्या के लिए हर आधे घंटे पर साधारण और एक घंटे पर एसी जनरथ बसें चलाई जा रही हैं। बसें वाया शाहगंज-अकबरपुर, वाया जौनपुर-सुल्तानपुर और वाया आजमगढ़-अकबरपुर रूट से चलाई जा रही हैं। कैंट बस स्टेशन अयोध्या जाने वाली बसों के बारे में जानकारी देने के लिए पूछताछ काउंटर पर कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पंफलेट भी चस्पा किया गया है। 

ये है किराया 
वाया शाहगंज-अकबरपुर 238 किलोमीटर का किराया 338 से 399 रुपये है। वहीं वाया जौनपुर-सुल्तानपुर 244 किलोमीटर लंबे रूट का किराया 363 से 426 रुपये और वाया आजमगढ़-अकबरपुर 278 किलोमीटर रूट का किराया 401 रुपये है। इस रूट पर जनरथ सेवा नहीं है।