रामनगर में गंगा किनारे मिला युवक का शव, शिनाख्त में जुटी रही पुलिस
रामनगर थाना के गोलाघाट वार्ड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर के समीप गंगा किनारे रविवार की सुबह 35 वर्षीय युवक का शव मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।
Aug 11, 2024, 21:21 IST
वाराणसी। रामनगर थाना के गोलाघाट वार्ड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर के समीप गंगा किनारे रविवार की सुबह 35 वर्षीय युवक का शव मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।
दरअसल, कुछ लोग गंगा की तरफ गए तो किनारे शव पड़ा देखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तलाशी ली। लेकिन पास से कोई कागजात नहीं मिलने के कारण युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए शास्त्री अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया है।
पुलिस के अनुसार क्षत-विक्षत शव चार -पांच दिन पुराना है। अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक का शव विश्व सुंदरी पुल की ओर से बहता हुआ आया और यहां आकर किनारे लग गया।