वाराणसी में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस 

भेलुपूर थाना क्षेत्र के रवींद्रपुरी में सोमवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लगभग 32 वर्षीय युवक का शव रवींद्रपुरी लेन नंबर 14 के पास पड़ा हुआ था, जिसे सुबह टहलने वाले लोगों ने देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं मृतक की शिनाख्त में जुटी रही। 
 

वाराणसी। भेलुपूर थाना क्षेत्र के रवींद्रपुरी में सोमवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लगभग 32 वर्षीय युवक का शव रवींद्रपुरी लेन नंबर 14 के पास पड़ा हुआ था, जिसे सुबह टहलने वाले लोगों ने देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं मृतक की शिनाख्त में जुटी रही। 

सुबह के वक्त लोग टहलने निकले तो शव पड़ा देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी। भेलुपूर इंस्पेक्टर गोपाल जी कुशवाहा और अस्सी चौकी प्रभारी पार्थ तिवारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भेलुपूर इंस्पेक्टर ने बताया कि शव को मर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।