वाराणसी में रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पहचान के लिए पुलिस ने की अपील, जेब में केवल भदोही से वाराणसी का मिला टिकट
वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेलवरिया लकड़मंडी के पास रेलवे ट्रैक पर 18/19 जनवरी 2026 की रात एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी के सामने रेलवे ट्रैक पर पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है।
35 वर्ष के आसपास बताई जा रही उम्र
पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष आंकी जा रही है। मृतक ने नीले रंग का जैकेट, नीले रंग की जींस पैंट और चेकदार शर्ट पहन रखी थी। मौके से कोई भी पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है, जिससे उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
जेब से मिला भदोही से वाराणसी का टिकट
पुलिस को मृतक की जेब से भदोही से वाराणसी का रेल टिकट मिला है, जिसके आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि वह हाल ही में भदोही से वाराणसी आया था। हालांकि मृतक किस परिस्थिति में रेलवे ट्रैक पर पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है।
पुलिस ने की पहचान में मदद की अपील
थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति मृतक के बारे में जानकारी रखता हो या उसकी पहचान कर सकता हो, तो वह तत्काल पुलिस से संपर्क करे, ताकि परिजनों को सूचना दी जा सके।
संपर्क नंबर
पुलिस ने जानकारी देने के लिए निम्नलिखित संपर्क नंबर जारी किए हैं—
थाना अध्यक्ष, जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी: 9454404385
चौकी प्रभारी, चौकाघाट, थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी: 7839853224
जांच जारी
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पहचान होने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।