चौबेपुर में नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस, स्थानीय नागरिकों ने जताई हत्या की आशंका

 
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बर्थरा खुर्द गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय नागरिकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव कब्जे में लिए और स्थानीय नागरिकों से शव के शिनाख्त का प्रयास कर रही है। 

बर्थरा खुर्द गांव के बाहर नाद नदी ब्रम्हबाबा मंदिर के पास नाद नदी में पानी में उतराया एक अज्ञात व्यक्ति का  शव मिला। खेत में जा रहे गांव के युवकों ने इसकी सूचना गांव के निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य नथुनी यादव व पुलिस को दी। 

मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त में जुट गई। मृतक काले रंग का पैंट व गेरूआ रंग का सर्ट पहना था। उसके मुंह व कान से खून बह रहा था। आशंका है कि उसकी हत्या कर शव नाद नदी में फेंक दिया होगा।