वाराणसी में हनुमान घाट के पास मिला लावारिस शव, पुलिस ने शुरू की जांच

 

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के हनुमान घाट के समीप बुधवार को एक लावारिस शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही अस्सी चौकी प्रभारी पार्थ तिवारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शिवपुर मर्चरी भेजा। पुलिस के अनुसार, शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की पहचान करने का प्रयास कर रही है।