नए साल में कलर और घाट से होगी नाव व नाविकों की पहचान, पुलिस प्रशासन ने दिया निर्देश

 

वाराणसी। वाराणसी पुलिस प्रशासन ने गंगा में चल रही नावों को लेकर निर्णय लिया है। इसे लेकर पुलिस प्रशासन के उचाधिकारियों ने नाविकों संग बैठक की। इस बाबत एसीपी दशाश्वमेध ने निर्णय लिया कि गंगा में वर्तमान में जितनी भी नावें चलाई जा रही हैं। सबकी पहचान रंगों और घाट के जरिए होगी। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जो भी नाव यदि दशाश्वमेध घाट से चलती है, तो उन्हें डी कोड और यदि अस्सी घाट से चलती हैं, तो उन्हें ए कोड और सभी घाटों के नावों की पहचान उनके रंगों के आधार पर होगी। यदि कोई भी नाविक इसका पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन के ओर से लिया गया यह निर्णय नए साल से ही लागू हो जाएगा। 

नाविक समाज के अध्यक्ष शंभू साहनी ने कहा कि गंगा में नावों का संचालन घाट और कलर के हिसाब से संचालन किया जाएगा। जो घाट है, उसका एक कोड होगा। उसी कोड के अनुसार, नौका संचालन का एरिया डिवाइड किया जाएगा। जिससे किसी भी प्रकार की घटना का तुरंत पता लगाया जा सके। जल्दी ही बनारस के नाविकों पर जीपीएस सिस्टम भी लागू कर दिया जाएगा। हर एक नाविक जीपीएस सिस्टम गले में पहन कर ही नाव संचालन करेगा।