काशी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में रक्तदान अभियान का किया गया आयोजन
वाराणसी। काशी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में सोमवार 11 दिसंबर को रक्तदान अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम एचडीएफ़सी बैंक के सहयोग में सर सुन्दरलाल चिकित्सालय ( आईएमएस, बीएचयू वाराणसी ) के रक्त बैंक के प्रोफेसर एंड हेड संदीप कुमार (डिपार्टमेंट ऑफ़ पैथोलॉजी एंड ब्लड बैंक ) के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस दौरान संस्थान के विभिन्न छात्र एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग लिया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफ़ेसर डॉ. आशुतोष मिश्रा, उपनिदेशक प्रोफेसर डॉ. एके. यादव, डीन प्रोफेसर डॉ. डीएम. श्रीवास्तव ने अपनी शुभकामनाएं दी। आयोजन में डीएसडब्लू अमृतेश सिंह एवं एडीएसडब्लू डॉ. पूजा गोपे, सभी विभाग के विभागाध्यक्ष तथा मीडिया सेल प्रमुख आलोक कुमार सिंह तथा समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।