वाराणसी-गाजीपुर मार्ग किनारे लगीं कम्बल की दुकानें, अतिक्रमण से हादसों का खतरा
वाराणसी। वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर सड़क के दोनों किनारों पर लगी कम्बल की दुकानें बड़ी दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही हैं। स्थानीय पुलिस और प्रशासन की उदासीनता के कारण यह समस्या लगातार बनी हुई है।
ब्लॉक मुख्यालय से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव तक, राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर एक दर्जन से अधिक दुकानदारों ने अपने स्टॉल लगा रखे हैं। इनमें से अधिकांश विक्रेता गैर-जनपदों से आए हैं। सड़क किनारे इन दुकानों के कारण वाहनों के लिए आवागमन बाधित हो रहा है, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों ने दुकानदारों को पहले भी चेतावनी दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दुकानें अब भी अपनी जगह जमी हुई हैं। इस मुद्दे पर स्थानीय पुलिस चौकी चिरईगांव के प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका सीयूजी नंबर नॉट रीचेबल बता रहा था।
स्थानीय निवासियों ने इस स्थिति पर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि यदि पुलिस और प्रशासन समय रहते कदम नहीं उठाते, तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि सड़क किनारे लगे इन दुकानों को जल्द से जल्द हटाया जाए और सड़क को सुरक्षित बनाया जाए। क्षेत्र में बढ़ते यातायात और दुकानों के कारण हादसों की संभावना को देखते हुए पुलिस और संबंधित विभाग को तत्काल कदम उठाने की जरूरत है।