काशी में 5 दिसंबर से 20 दिसंबर तक होगी भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से कार्य कर रही है। इन योजनाओं के प्रति जागरूकता एवं जन भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से भारत सरकार देशव्यापी विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ कर रही है। यह यात्रा देश के सभी जिलों की सभी ग्राम पंचायत और शहरी निकायों में चलेगी। इस यात्रा के साथ विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
यात्रा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनजाति गौरव दिवस 15 नवंबर के अवसर पर झारखंड के रांची से हो गया है, परंतु काशी में 5 दिसंबर से आगामी 25 जनवरी 2024 तक यह संकल्प यात्रा निकाली जाएगी। मंगलवार दिन में विकसित भारत संकल्प यात्रा का वैन सोना तालाब सेंट मेरिज स्कूल दीनदयाल पहुंची। विभिन्न 10 विभागों द्वारा विविध प्रकार के कैंप लगाए गए। मंडल अध्यक्ष कमलेश सोनकर के नेतृत्व में इस वैन के माध्यम से आम जनमानस को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला। इसके पूर्व पूर्वाह्न गुलाबबाग सिगरा स्थित भाजपा महानगर कार्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा के संदर्भ में एक वृहद बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर बैठक में महानगर व जिला प्रभारी एमएलसी अरुण पाठक ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान की प्रचंड विजय की बधाई देते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी 2024 में होने वाली लोकसभा की चुनाव को लेकर हमें जब तैयार रहना होगा और इसके लिए वोटर चेतना अभियान के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा नए मतदाता जोड़ना होगा, संगठन का विस्तार करना होगा और काशी के सांसद और प्रधानमंत्री पीएम मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात को बूथ स्तर तक हमें सफल बनाना होगा।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव में जनता ने भाजपा का कमल खिलाकर आगामी लोकसभा के चुनाव में भाजपा को जीतने की गारंटी दे दी है और निश्चित रूप से आगामी लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी।
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन स्तर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ 5 दिसंबर से करने जा रही है, जो आगामी 25 जनवरी तक चलेगी। इस आयोजन के अंतर्गत में केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचना है। इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष मधुकर चित्रांश के संयोजकत्व में मॉनिटरिंग टीम बनाई गई है, जिसमें मधुप सिंह, बृजेश चौरसिया, डॉक्टर अनुपम गुप्ता और विवेक कुशवाहा है। इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि आज पूरा देश मोदीमय हो चुका है और आगामी लोकसभा के चुनाव में मोदी सरकार हैट्रिक मारेगी।
महानगर संयोजक मधुकर चित्रांश ने बताया कि 5 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर तक भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जाएगी और यह यात्रा मंडल स्तर पर मंडल के दो चुनिंदा दो स्थानों पर विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन खड़ी होगी, जहां पर भाजपा सरकार की योजनाओं को लेकर कैंप लगाया जाएगा। इसके साथ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, निःशुल्क दवा वितरण, निःशुल्क उज्ज्वला गैस कनेक्शन के कैंप लगाए जाएंगे। बैठक का संचालन कार्यक्रम संयोजक मधुकर चित्रांश और समापन महामंत्री नवीन कपूर ने किया।
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विधानसभा स्तर पर संयोजक आलोक श्रीवास्तव, एडवोकेट अशोक कुमार और अभिषेक मिश्रा को बनाया गया है साथ ही सभी 13 मंडलों में भी संयोजक बनाए गए हैं।
इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव, आत्मा विश्वेश्वर, आलोक श्रीवास्तव, साधना वेदांती, अभिषेक मिश्रा, डॉक्टर गीता शास्त्री, इंजीनियर अशोक यादव, एडवोकेट अशोक कुमार जाटव, जगदीश त्रिपाठी, नवीन कपूर, अशोक पटेल, राहुल सिंह, मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, डॉ. अनुपम गुप्ता, डॉ. हरि केसरी, बृजेश चौरसिया, विवेक मौर्य, मधुप सिंह सहित सभी महानगर पदाधिकारी मोर्चा के नेता मंडल अध्यक्ष, महामंत्री मौजूद रहे।