नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रत्याशी बनाए जाने से बीजेपी कार्यकर्ताओं में हर्ष, भारत माता की जय के नारे के साथ निकाली बाइक रैली
वाराणसी। वाराणसी लोकसभा से नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने से कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। ऐसे में सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के जंसा में भाजपा नेता पंकज सिंह के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई। इस रैली को पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री एवं लोकसभा प्रभारी सतीश चंद्र द्विवेदी तथा एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में सभी भाजपा के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारीयो ने "हम हैं मोदी के परिवार" का स्लोगन तख्ती को लेकर भारत माता की जय की नारा लगाते हुए लेकर हरसोस, भैरवतालाब, कचनार होते हुए राजातालाब चौराहे पर पहुंचकर रैली समाप्त हुआ।
रैली में मुख्य रूप से पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह, सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू के कार्यालय प्रभारी डॉ० बंसराज पटेल, प्रवीण सिंह गौतम, आलोक अरविंद पटेल देवेंद्र सेठ, सुधीर वर्मा राजू, अजय विश्वकर्मा, पंकज सिंह, जितेंद्र सिंह चन्दर, केशव पटेल, प्रेम शंकर पाठक, संजीव सिंह, विक्की सिंह, राकेश सिंह, विजय शर्मा, दीपक पटेल, अमन सोनकर, खरपत्तू राम पटेल, गणेश पांडेय, रिशु सिंह, यतीश तिवारी, सतीश सिंह, सुरेंद्र बिन्द, राम चन्दर, सत्येंद्र सिंह, बबलू सिंह, अरविंद प्रधान, प्रहलाद गुप्ता, अश्वनी पांडेय, अशोक सिंह इत्यादि लोग शामिल रहे।