वाराणसी :  डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया पौधारोपण

भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पौधारोपण किया। वहीं जनसंघ संस्थापक के विचारों और उनके योगदान को याद किया। 
 

वाराणसी। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पौधारोपण किया। वहीं जनसंघ संस्थापक के विचारों और उनके योगदान को याद किया। 

इस दौरान एमएलसी/भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि भारत के राष्ट्रवादी महापुरुष डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के विचारों में संपूर्ण भारत दिखता था। वे सम्पूर्ण भारत को एक रूप मानते थे। डॉ. मुखर्जी इस धारणा के प्रबल समर्थक थे कि सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं। इसलिए धर्म के आधार पर वे विभाजन के कट्टर विरोधी थे। वे मानते थे कि विभाजन संबंधी उत्पन्न हुई परिस्थिति ऐतिहासिक और सामाजिक कारणों से थी। 

उनका मानना था कि आधारभूत सत्य यह है कि हम सब एक हैं। हममें कोई अंतर नहीं है। हम सब एक ही रक्त के हैं। एक ही भाषा, एक ही संस्कृति और एक ही हमारी विरासत है। कार्यक्रम में  कर्दमेश्वर मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र केशरी, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल पटेल, मीडिया प्रभारी अरविन्द मिश्रा,बिहारी पटेल, जयप्रकाश पटेल, विजय विश्वकर्मा, कुंदन कनौजिया, महेंद्र पटेल, रमेश शर्मा, रमेश विश्वकर्मा, संदीप गौंड, संजीव विश्वकर्मा, अश्वनी श्रीवास्तव, अजय विश्वकर्मा आदि रहे।