भाजपा की हरियाणा में जीत से कार्यकर्ताओं में उत्साह, मिठाइयां खिलाकर मनाई खुशियां
संवाददाता-राकेश सिंह
रामनगर (वाराणसी)। हरियाणा में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने के बाद रामनगर के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है। भाजपाइयों ने रामनगर किले के पास एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने कहा यह जीत पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास पर मुहर है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ अनुपम गुप्ता, नंदलाल चौहान, अशोक जायसवाल,पार्षद लल्लन सोनकर, जितेंद्र पांडेय,संतोष शर्मा, शीतल प्रजापति आदि शामिल थे। वहीं पंचवटी मार्ग पर स्थित एक अपार्टमेंट में भी हरियाणा में मिली जीत का जश्न मनाया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र सिंह पिंटू के नेतृत्व में जुटे कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े की थाप के बीच लोगों का मुंह मीठा कराया।
सत्येंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा की जनता ने पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व और विजन पर अपना विश्वास जताया और लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बननी सुनिश्चित की। बावजूद इसके सारे अनुमान कांग्रेस के पक्ष में दिखाए जा रहे थे। कार्यक्रम में संजीव सिंह, बब्बू उपाध्याय, आजाद दूबे, राजू पटेल, अनिल सिंह, संजीव राय, मनीष सिंह, डॉ आर के सिंह, विकास गुप्ता, गोलू तिवारी आदि शामिल थे।