बीजेपी विधायक ने बलुआ घाट नवनिर्मित बन रहे घाट की गुणवत्ता की जांच, अनिमियत्ता मिलने पर लगाई इंजीनियर को फटकार
Updated: Dec 4, 2023, 18:33 IST
वाराणसी। कैंट विधानसभा के बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव का पारा उस समय चढ़ गया, जब सोमवार को बलुआ घाट पर बन रहे नवनिर्मित घाट पर औचक निरीक्षण पर पहुंचे। बीजेपी विधायक निर्माण कार्य स्थल पर पहुंच कार्य के गुणवत्ता की जांच की जिसमें उन्हें घोर अनियमितता मिली। ऐसे में बीजेपी विधायक ने मौके पर ही इंजीनियर और ठेकेदार को बुलाकर जमकर फटकार लगाया।
वही बीजेपी विधायक ने कार्य की गुणवक्ता को बारीकी से एक-एक कमियो को दिखाया। बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि वह गुणवत्ता से कोई भी समझौता नहीं होने देंगे।
उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंचाई और कहां कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र में कोई भी किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं कर पाएगा। यदि ऐसा कोई करता है, तो शासन के द्वारा कार्रवाई की जाएगी।