पीएम मोदी की जनसभा के लिए गांव-गांव जनसंपर्क, भाजपा नेताओं ने 16 गांवों में बांटे निमंत्रण
इस अभियान के तहत भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने नागेपुर गांव में घर-घर संपर्क किया। उन्होंने सबसे पहले अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान भी चलाया। उन्होंने नागेपुर के ग्रामीणों से पीएम मोदी की जनसभा में भारी संख्या में पहुँचने की अपील की। उनके साथ अरविंद पटेल, रमेश पटेल, मनीष पांडेय, रामचंद्र मौर्य और आजाद श्रीवास्तव सहित अनेक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
जनसंपर्क के इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए जिलाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने मेंहंदीगंज में, सेवापुरी विधायक नीलरतन पटेल नीलू ने खजूरी गांव में, और विधान परिषद सदस्य अश्विनी त्यागी ने हरपुर गांव में घर-घर जाकर लोगों को जनसभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
वहीं, गुजरात के पूर्व विधायक जगदीश पटेल ने हरसोस गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। साथ ही, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय ने भिखारीपुर, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मोर्या ने वीरभानपुर, और पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने गंगापुर बाजार में जनसंपर्क कर पीएम मोदी की सभा के प्रति जागरूकता फैलाई।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने राजातालाब में व्यापक जनसंपर्क करते हुए लोगों से प्रधानमंत्री की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की अपील की। इसके अतिरिक्त गंजारी, बेनीपुर, कचनार, राजातालाब, रानी बाजार, कुण्डरिया, कल्लीपुर और रखौना गांवों में भी भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार जनसंपर्क किया।