वोटर चेतना महाअभियान की हुई शुरुवात, भाजपा ने बनाई रणनीति
वाराणसी। भाजपा स्थित रोहनिया कार्यालय पर बुधवार को वोटर चेतना महाअभियान की शरूआत की गई। इस दौरान जिला कार्यशाला में जिलाध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा विवाह होने के बाद परिवर्तित निवास स्थान बूथ से अन्यत्र निवास करने वाले तथा बूथ पर नए आए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने या नाम कटने समेत अन्य कार्य वोटर चेतना महाअभियान के माध्यम से करना है।
हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि महाअभियान में पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा प्रत्येक जनप्रतिनिधि की सहभागिता सुनिश्चित होगी। वोटर चेतना महाअभियान से लोकसभा चुनाव में विजय आसान होगी और नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।
भाजपा परम्परा के साथ फिर घर- घर दस्तक जिला प्रभारी अरुण पाठक सदस्य विधान परिषद ने कहा कि पार्टी के अनुशासित व समर्पित कार्यकर्ताओं को सतत संपर्क व संवाद की भाजपा परम्परा के साथ फिर एक बार घर- घर दस्तक देना है। प्रत्येक घर की दहलीज और प्रत्येक गांव की चौपाल तक कार्यकर्ता पहुंचे।
23 अक्टूबर को सभी विधानसभाओं में कार्यशालाओं के माध्यम से मतदाता पुनरीक्षण के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। 27 अक्टूबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट चुनाव आयोग प्रकाशित कराएगा। 29 अक्टूबर को मन की बात कार्यक्रम सुनने के पश्चात पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता सांसद विधायक से लेकर सभी जनप्रतिनिधि घर-घर संपर्क कर मतदाता परीक्षण के कार्य में जुटेंगे। जिला प्रभारी ने कहा कि नव मतदाताओं से संपर्क करके उन्हें पार्टी से जोड़कर 2024 लोकसभा चुनाव की विजय आसान होगी और फिर एक बार पुनसहदेश में प्रचंड बहुमत वाली भाजपा की सरकार होगी।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संजय सोनकर ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, नंद पांडे, प्रवीण सिंह, गौतम डॉक्टर जेपी दुबे, सुरेंद्र पटेल सहित सभी जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता वह पदाधिकारी उपस्थित रहे।