वाराणसी में बीजेपी ने सुशासन दिवस के रूप में मनाई अटल जयंती, जरूरतमंदों को कंबल और स्वास्थ्य शिविर से मिली राहत

वाराणसी। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को भारतीय जनता पार्टी ने ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया। इस अवसर पर सेवा, संवेदना और सुशासन के संदेश के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए।
 

वाराणसी। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को भारतीय जनता पार्टी ने ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया। इस अवसर पर सेवा, संवेदना और सुशासन के संदेश के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए।

रोहनिया के मुड़ादेव में सेवा कार्यक्रम, कंबल वितरण
वाराणसी जिले के विधानसभा क्षेत्र रोहनिया अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़ादेव में भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। कड़ाके की ठंड के बीच कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर राहत और संतोष दिखाई दिया।

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में जांच और दवाइयों का वितरण
कार्यक्रम के दौरान निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया, जिसमें उपस्थित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यक दवाइयां निःशुल्क वितरित की गईं। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच को मजबूत करना और जनकल्याण को प्राथमिकता देना रहा।

अटल जी के विचारों से प्रेरित ‘सेवा ही सुशासन’ का संदेश
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन सुशासन, संवेदना और राष्ट्रसेवा का प्रतीक रहा है। उनके विचार आज भी समाज और राजनीति को दिशा देते हैं। सुशासन दिवस के माध्यम से उन्हीं मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।

जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता रहे उपस्थित
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रमेश शाहनी, समाजसेवी एवं पर्यावरणविद अनिल सिंह, जिला महामंत्री सुरेंद्र पटेल, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंह, मंडल महामंत्री अनूप श्रीवास्तव, डॉ. एस. बी. सिंह, पूर्व प्रधान शोभनाथ पटेल, अमित पटेल, रिंकू, वरुण पटेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन सेवा कार्यों को आगे भी निरंतर जारी रखने के संकल्प के साथ हुआ, ताकि अटल जी के सुशासन और जनकल्याण के आदर्शों को व्यवहार में उतारा जा सके।