पीएम मोदी के आगमन की तैयारी में जुटी बीजेपी, जनसभा को सफल बनाने को नियुक्त हुए ब्लाक इंचार्ज, सौंपी गई जिम्मेदारी 

 

वाराणसी। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद, विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, वाराणसी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 51वीं काशी यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। बुधवार को रोहनियां स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की मीटिंग हुई। इसमें जनसभा की व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। जनसभा को सफल बनाने के लिए ब्लाक इंचार्ज की नियुक्ति की गई। उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई। 

जनसभा स्थल को 20 ब्लॉकों में बांटा 
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री का अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से गहरा लगाव है, जो उनकी 51वीं बार काशी यात्रा से स्पष्ट होता है। उन्होंने बताया कि इस बार भी प्रधानमंत्री अपने क्षेत्र को हजारों करोड़ की जनकल्याणकारी विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। 2 अगस्त को सेवापुरी विधानसभा के बनौली (कालिका धाम) में होने वाली जनसभा स्थल को 20 ब्लॉकों में विभाजित किया गया है। सुव्यवस्थित व्यवस्था और सुरक्षा के लिए प्रत्येक ब्लॉक में एक इंचार्ज के साथ 12 कार्यकर्ताओं की टीम तैनात की गई है, यानी कुल 13 कार्यकर्ता प्रति ब्लॉक आगंतुकों का सहयोग करेंगे। ये टीमें जनसभा शुरू होने से एक घंटा पहले अपने निर्धारित ब्लॉकों में पहुंचकर व्यवस्था संभालेंगी। इसके अलावा, जनसभा की सफलता के लिए पूरी व्यवस्था को 17 विभागों में बांटा गया है।

चाक चौबंद व्यवस्था के लिए बनाए गए प्रत्येक ब्लॉक के इंचार्ज
कार्यकर्ताओं ने बैठक में जनसभा में बड़ी संख्या में चार पहिया और हजारों दो पहिया वाहनों से पहुंचने की जानकारी दी। दिलीप पटेल ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए ताकि जनसभा सुचारू रूप से संपन्न हो। उन्होंने जोर दिया कि ब्लॉक इंचार्ज और उनकी टीमों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी, जो सुरक्षा और व्यवस्था दोनों सुनिश्चित करेंगी।


पीएम के आगमन के पूर्व चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान
प्रधानमंत्री के 2 अगस्त को आगमन से पहले पार्टी पूरे जनपद और लोकसभा क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चला रही है। अब तक जिले में 70 और महानगर में 60 स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा चुका है। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छता अभियान में सभी को भाग लेना चाहिए, भले ही वे बड़े पदाधिकारी हों। वरिष्ठ पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के आगे आने से नीचे के कार्यकर्ताओं को प्रेरणा मिलती है।

जनसभा स्थल पर पार्किंग व्यवस्था
जनसभा स्थल पर वाहनों की पार्किंग के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। सेवापुरी, रोहनिया, कैंट दक्षिणी और उत्तरी के कार्यकर्ता परमपुर, अकेलवा अंडरपास होते हुए जंसा से वैष्णवी लान के सामने दाहिने मुड़कर कार्यक्रम स्थल के सामने वाहन पार्क करेंगे। वहीं, शिवपुर, अजगरा तथा पिंडरा के कार्यकर्ता बाबतपुर, बसनी बड़ागांव होते हुए निहाल सिंह स्टेडियम, बरौनी में अपने वाहनों की पार्किंग करेंगे। बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने किया।

बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिला अध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, पूर्व विधायक जगदीश पटेल, अनिल श्रीवास्तव, राजेश राजभर, राकेश शर्मा, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, पूर्व जिला अध्यक्ष राम प्रकाश दूबे, जगदीश त्रिपाठी, नवीन कपूर, राहुल सिंह, अशोक पटेल, संजय सोनकर, प्रवीण सिंह गौतम, सुरेश सिंह, महानगर मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, जिला मीडिया प्रभारी निकेतन मिश्रा, चंद्रशेखर उपाध्याय, शैलेश पांडेय, अरविंद सिंह, सुरेंद्र पटेल, संजय राजभर, दिनेश मौर्य, एडवोकेट अशोक कुमार, विजय गुप्ता, पंकज चतुर्वेदी, शीतल सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।