मिर्जामुराद में जन शिक्षण संस्थान की ओर से बिरसा मुंडा जयंती समारोह का किया गया आयोजन
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के गनेशपुर गांव स्थित वनवासी बस्ती में जन शिक्षण संस्थान नेवादा वाराणसी की ओर से भगवान बिरसा मुंडा जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक संस्था कस्तूरबा सेवा समिति के सचिव विनोद कुमार ने सभा को सम्बोधित करते हुए बिरसा मुंडा द्वारा आदिवासी, वनवासी, समुदाय के जल, जंगल व ज़मीन के लिए किए गए संघर्ष का वर्णन किया।
वहीं जन शिक्षण संस्थान के निदेशक पंकज राय ने कहा कि दलित, आदिवासी व वनवासी समुदाय के अधिकार सम्मान और स्वाभिमान के लिए बिरसा मुंडा द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से संस्थान द्वारा 15 से 26 नवम्बर तक विभिन्न गांवों में बिरसा मुंडा जयंती को जनजातीय ग़ौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल कुमार, संदीप चौधरी, पप्पू, रामप्रसाद, उर्मिला पटेल, पूजा, सोनी, सुनिता, रमला, धर्मशीला, जडावती , मुन्नी सहित सैकड़ों महिला-पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे।