रामनगर में चाइनीज मंझे से बाइक सवार की गर्दन कटी

चाइनीज मंझो से लगातार हो रही जनधन की हानि के बावजूद इस पर लगाई गई रोकथाम कारगर नहीं साबित हो पा रही है। रामनगर में गुरुवार को सहित्यनाका मोड़ के पास अहरौरा निवासी बाइक सवार राहुल मौर्या (25 वर्ष) की गर्दन कट गई। अस्पताल में उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल को छुट्टी दे दी। 
 

रामनगर (वाराणसी)। चाइनीज मंझो से लगातार हो रही जनधन की हानि के बावजूद इस पर लगाई गई रोकथाम कारगर नहीं साबित हो पा रही है। रामनगर में गुरुवार को सहित्यनाका मोड़ के पास अहरौरा निवासी बाइक सवार राहुल मौर्या (25 वर्ष) की गर्दन कट गई। अस्पताल में उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल को छुट्टी दे दी। 

राहुल किसी कार्यवश बाइक से जा रहा था। उसी दौरान चाइनिज मांझा अचानक उसके गले में फंस गया। इससे बाइक सवार का गला कट गया। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने घायल को शास्त्री अस्पताल पहुंचाया, जहां इमरजेंसी में तैनात डॉ प्रेषक द्विवेदी ने उसका उपचार किया। राहुल की गर्दन में चार टांके लगाने पड़े। स्थिति सामान्य होने पर उसे घर भेज दिया गया।